PM Modi Uttarkashi Visit: प्रधानमंत्री मोदी का 27 फरवरी को उत्तराखंड के मुखबा दौरा, जनकताल ट्रैक का शिलान्यास करेंगे

उत्तराखंड में शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को मुखबा गांव के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह ऐतिहासिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विश्व के दूसरे सबसे ऊंचे ट्रैक जनकताल का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से न केवल क्षेत्र के पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा, बल्कि इससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी संजीवनी मिलेगी। मुखबा और हर्षिल घाटी में प्रस्तावित विकास कार्यों से यहां के ट्रैकिंग मार्गों की लोकप्रियता में वृद्धि हो सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुखबा और हर्षिल दौरे के दौरान जादूंग घाटी में जनकताल ट्रैक और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास करेंगे। 1962 के भारत-चीन युद्ध के बाद इन क्षेत्रों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। युद्ध के बाद नेलांग और जादूंग घाटी को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। लेकिन अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे के बाद इन घाटियों के विकास की योजना को गंभीरता से लिया गया है। इन ट्रेकों के खुलने से न केवल इन क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए नए रास्ते और अनुभव भी मिलेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। इन ट्रेक्स के उद्घाटन से जादूंग और नीलापानी घाटियों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। ये क्षेत्र लद्दाख की तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना के तहत होंगे, जिससे पर्यटन में नई संभावनाएं खुलेंगी। अब इन क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने होम स्टे निर्माण की योजना भी शुरू कर दी है, ताकि पर्यटकों को स्थायी ठहरने के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

जिला प्रशासन ने जनकताल और मुलिंगना पास के ट्रेक्स को शुरू करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा कि उनका प्रयास है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान इन ट्रेक्स का शुभारंभ हो, जिससे नेलांग-जादूंग घाटी में साहसिक पर्यटन को एक नया आयाम मिल सके। इसके अलावा, स्थानीय गांवों को बसाने के लिए वाइब्रेंट योजना के तहत होम स्टे निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिससे यहां के ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

पिछला लेख Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर, सचिवालय में हुई उच्चस्तरीय बैठक
अगला लेख रुद्रनाथ मंदिर के कपाट 18 मई को खुलेंगे: चतुर्थ केदार के दर्शन के लिए तैयारियां...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook